धनबाद। सोमवार की सुबह तोपचांची के साहूबहियार गांव के समीप नेशनल हाइवे पर कोयला लदी खड़े ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, ट्रक चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी एक कोयला लदा हाइवा पंचर होने के कारण कामता गैरेज के पास खड़ी थी जिसमें टकराने से एक मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक, तोपचांची के साहूबहियार गांव के समीप नेशनल हाइवे पर एक कोयला लदा एक ट्रक पहले से खड़ा था. इसी दौरान सब्जी लेकर यूपी से कोलकाता जा रही तेज रफ्तार आइसर ट्रक ने पीछे से कोयला लदे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पीछे धक्का मारने वाले ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. चालक उसमें फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.