सरायकेला। शहरी क्षेत्र को स्वच्छ रखने एवं खुले में मल मूत्र त्याग पर पूर्ण प्रतिबंध हेतु नगर पंचायत द्वारा निरन्तर प्रयास जारी है. इसी कड़ी में बाजार के सभी भीड़ वाले स्थानों पर छोटे-छोटे शौचालय सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में बनाए गए हैं. हालांकि ऐसे अधिकतर शौचालय बनने के बाद से बन्द रहते ही देखे गए हैं.
पानी के अभाव में उपयोग करने से कतराते हैं लोग
मिली जानकारी के अनुसार अनेक शौचालय बन तो गए पर उनके छतों पर लगे छोटे-छोटे टैंक में पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण यूज होने के बाद पानी के अभाव में दुर्गंध के कारण उसका उपयोग लोग करने से कतराते हैं. शनिवार को ऐसे टैंकों को नगर पंचायत के सफाईकर्मी उपयोग करने लायक बनाने हेतु साफ सफाई किया.