सीआरपीएफ जवान ने अपनी सर्विस एके 47 से मारी खुद को गोली

चक्रधरपुर। सीआरपीएफ के 60 बटालियन के एक जवान ने अपनी सर्विस एके 47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार देर रात सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में घटी. मृतक अजीत कुमार पाठक सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात था जो मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा बेस कैंप बनाया गया था. अजीत पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात था. विगत रात्रि किस बात को लेकर वह टेंशन में था. इसी बीच उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट जियाउल हक ने बताया कि विगत शुक्रवार अजीत ने किसी से फोन पर किया और फोन रखने के बाद खुद को गोली मार ली. सूचना पाकर पश्चिमी सिंहभूम एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने सर्विस एके 47 को जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *