जमशेदपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने साकची कब्रिस्तान में अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसे लेकर शनिवार को मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि साकची कब्रिस्तान के भीतर अवैध शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और सभागार का निर्माण किया जा रहा है. इस पर विरोध जताते हुए भाजयुमो नेता ने कहा कि बीते करीब एक साल पहले भी वहां इस तरह के निर्माण की कोशिश की गई थी. उस मामले में निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार के संज्ञान आने के बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया था. इस बीच एक बार फिर भू-माफिया अपने मंसूबे में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. इसे भाजयुमो नेताओं ने पूरी तरह से अवैध करार दिया. साथ ही कहा कि इससे पहले ग्रेजुएट कॉलेज के पीछे कब्रिस्तान का दरवाजा खोला गया था. अब कब्रिस्तान के अंदर बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है. प्रशासन से जल्द मामले को संज्ञान में लेकर अविलंब निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की गई. ऐसा नहीं होने पर भाजयुमो की ओर से मामले में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.
कब्रिस्तान में अवैध निर्माण के आरोप पर भाजयुमो ने विरोध जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
