जमशेदपुर। जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित धातकीडीह स्ट्रेट माइल रोड पर जेएमएम कार्यालय पर कब्जा करने की धमकी मिलने पर जिला उपाध्यक्ष फिरोज खान एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत करने पहुंचे. उन्होंने एसएसपी से मिलकर मामले की लिखित शिकायत की है. शिकायत के माध्यम से उन्होंने बताया कि रतन मेडिकल के सामने जेएमएम का कार्यालय है. आज सुबह जब वह कार्यालय पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि बस्ती में चर्चा है कि पार्टी कार्यालय को 8-10 दिनों में बंद करना है नहीं तो ताला तोड़कर कब्जा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यालय के बगल में दुकान नंबर 27/ए को मो रफीक उर्फ नवाब से साल 2017 में किराए पर लिया था जिसमें पार्टी कार्यालय का झंडा, कुर्सी और अन्य सामान रखा रहता है. उन्हें किसी ने सूचना दी है कि कथित तौर पर दुकान मालिक ने दुकान को किसी और को बेच दिया है. मामले को लेकर दुकान मालिक से बात करने का भी प्रयास किया गया पर वह मुलाकत नहीं कर रहा है. उन्होंने एसएसपी से मानले की जांच कर कार्यालय को सुरक्षा प्रदार करने की मांग की है.
जेएमएम जिला उपाध्यक्ष ने कार्यालय पर कब्जा करने की धमकी पर एसएसपी से मांगी सुरक्षा
