सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना प्रभारी तंजिल खान पर रायडीह बस्ती निवासी सावित्री देवी ने रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए झारखंड के डीजीपी से लिखित शिकायत की है. सावित्री देवी ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई ना करने का भी आरोप लगाया है. सावित्री देवी ने पत्र में लिखा है कि अक्टूबर 2021 में उन्होंने थाना में पति नागेश्वर साव, ननद संजू देवी, नंदोई महेश साव, बड़ी ननद मंजू देवी, बड़ा नंदोई राजेंद्र प्रसाद सोनी और सास जेमा देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. इसको लेकर पति नागेश्वर साव ने न्यायालय में अग्रीम जमानत याचिका दायर की थी जिसे 20 जून 2022 को खारिज कर दिया गया था. पुलिस ने अब तक पति को गिरफ्तार नहीं किया है. 20 अगस्त को वह दवा लेने जा रही थी तभी रास्ते में पति ने रोका और केस उठाने की धमकी दी. 24 अगस्त को मामले की शिकायत करने थाना प्रभारी के पास गई तो थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे. 25 अगस्त को दोबारा थाना जाने पर थाना प्रभारी ने रुपये की मांग की. मामले को लेकर थाना प्रभारी तंजिल खान ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि महिला थाना पर आकर पति की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. उन्होंने बताया कि थाना की ओर से न्यायालय में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वारंट की मांग की गई थी पर न्यायालय द्वारा उसे यह कहकर खारिज कर दिया गया था कि पहले मामले की जांच करे और दो गवाह प्रस्तुत करे. मामले की अनुसंधानकर्ता छुट्टी पर है जिस कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
आरआईटी थाना प्रभारी पर महिला ने लगाया रुपये मांगने का आरोप ,डीजीपी से की शिकायत
