रांची। महंगाई, बेरोजगारी, राष्ट्रीय संपत्ति की लूट, केन्द्रीय जांच एजेंसी CBI,ED और Income Tax के दुरूपयोग जैसे मुद्दों को लेकर CPI(M) की ओर से आंदोलन की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में फैसला माकपा की राज्य कमेटी की बैठक में लिया गया. माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन मुद्दों को लेकर 20 सितबर को राज्यस्तरीय रैली का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी सभी जिला कमेटियों ने शुरू कर दी है. विप्लव ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी के स्वतंत्र राजनीतिक पहचान के लिए रैली जरूरी है. इससे पूर्व एक से तीन सितबर तक राज्यव्यापी कोष संग्रह अभियान भी चलाया जायेगा. इन तीन दिनों तक पार्टी फंड का कलेक्शन किया जाएगा. जिसमें पार्टी के सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी.
पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ज्यादा जोर
झारखंड में संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल किए जाने के संबंध में माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि पार्टी इस बार सदस्यों की गुणवत्ता बढ़ाने पर काम करेगी. इसके लिये पार्टी की राजनीतिक सांगठनिक टास्क को लागू किया जा चुका है जिसमें वाम जनवादी मोर्चे का निर्माण, पार्टी सदस्यों की गुणवत्ता बढ़ाने, 80 प्रतिशत पार्टी के सांगठनिक ईकाईयों को अगले 6 माह में सक्रिय करने, जिला सचिवों का जिला और लोकल कमिटी स्तर पर वर्कशॉप आयोजित करने समेत अन्य कार्य शामिल है. वहीं जनसंगठनों का राज्यस्तरीय सम्मेलन 30 और 31 अगस्त को आयोजित किया जायेगा.