सड़क वर्षों से जर्जर, अधिकारी मौन, लोगों हो रहे दुर्घटना का शिकार ।

उधवा। प्रखण्ड क्षेत्रों में सड़क की समस्या काफी लंबी पुरानी समस्या है।अब भी अधिकतर ग्रामीण व आरईओ सड़कें जर्जर हालात में है।जिसकी सुध अब तक नहीं ली गई है।जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के आतापुर-केलाबाड़ी सड़क दशकों से जर्जर हालत में है।सड़क की मरम्मती नही होने से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है।जर्जर सड़क पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।सड़क के बीचों बीच बड़े बड़े गड्ढे हो गए है।जिस पर बारिश का पानी जमा रहता है।सड़क पर आवागमन करने वाले वाहन चालक गड्ढे का अंदाजा नही कर सकते और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।उक्त सड़क पर कई दुर्घटनाएं घट चुकी है।सड़क पर आवागमन करने वाले यात्री स्थानीय नेता व विभाग को कोसते नजर आते है।सड़क जर्जर होने से लोगों को हर समय दुर्घटनाएं होने की भय सता रही है।उक्त सड़क से दर्जनों छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन लगातार जारी है।उक्त सड़क बरहरवा,फरक्का, उधवा,तीनपहाड़,साहिबगंज,राजमहल को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क है।सड़क का निर्माण कई दशकों पूर्व हुआ था।लेकिन सड़क की मरम्मती नही होने से सड़क दिन ब दिन विकराल रूप ले रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय नेता,संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी कोई पहल नही की गई है।लोगों को सड़क मरम्मती को लेकर बार बार आश्वासन दिया जा रहा है।वही शीघ्र ही सड़क की मरम्मती की मांग की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *