झारखंड उजाला,संवाददाता@बरहरवा/साहिबगंज।झारखंड के साहिबगंज स्थित बरहरवा रेलवे स्टेशन चौक के समीप जय गुरु देव फार्मा में शुक्रवार देर रात लाखों की चोरी हुई। चोरों ने दुकान का शटर काटकर 1.25 लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने शनिवार सुबह दुकान के मालिक सत्यप्रकाश भगत उर्फ बमबम भगत को दी। सत्यप्राकाश ने इस घटना की जानकारी बरहरवा थाना में दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रात को शटर काटकर हुई थी। चोरी मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात सत्यप्रकाश भगत दुकान बंद कर के घर चले गए। रात को चोर दुकान का शटर काट अंदर घुसे,जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के शटर को काटकर दुकान से 1.25 लाख की चोरी की। जब इस बात की भनक आस पास के लोगों को लगी तब उन लोगों ने इसकी जानकारी दुकान के मालिक सत्यप्रकाश भगत को दी। दुकान के मालिक सत्यप्रकाश भगत ने इस पूरे मामले की जानकारी बरहरवा थाना को दी। मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार घटना की जानकारी लेने घटनास्थल पहुंचे और कहा जल्द ही घटना के जिम्मेदार लोग सलाखों के पीछे होंगे। मौके पर बरहड़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव,राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपस्थित थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।