मुखिया ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, बीडीओ से अनियमितता की शिकायत।

उधवा। प्रखंड के अमानत दियारा पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालन में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर अमानत दियारा पंचायत के मुखिया फरीदा खातुन ने शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उधवा राहुल देव को लिखित आवेदन दिया है।जिसमें बताया है कि ग्रामीणों के शिकायत पर मुखिया,उप मुखिया नाईम शेख तथा वार्ड सदस्यों के साथ बीते गुरुवार को आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण के लिए गई थे।इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र नाफु टोला सेविका नारगीस बेगम, कबीर टोला सेविका हबीबा बीवी, नुरूल टोला सेविका पारुल बीवी,सादेक सेक्रटरी टोला सेविका सागुप्ता परवीन तथा मीनु टोला सेविका नरगीस खातुन का कार्यालय अवधि में बंद पाया गया।मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों के समक्ष सेविकाओं को सूचना देकर बुलाया गया।सभी सेविकाओं से बारी-बारी से पूछने पर सभी ने जबाव दिया कि केंद्र खोलने,बंद रहने या पोषाहार वितरण की जानकारी मांगने का अधिकार पंचायत जनप्रतिनिधियों को नहीं है।ऐसा निर्देश सीडीपीओ तथा महिला सुपरवाइजर का निर्देश हैं।जबकि बीडीओ सह सीडीपीओ राहुल देव ने बताया कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने का अधिकार है। वहीं पंचायत मुखिया ने बीडीओ को आवेदन देकर आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में अनियमितता की जांच करने की मांग की हैं.साथ ही बताया कि निरीक्षण से पता चलता है कि केन्द्रों का संचालन कागजी खानापूर्ति किया जा रहा है। पंचायत के मुखिया से आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालन में जो अनियमितता पाई गई है उसकी जांच महिला पर्यवेक्षिका द्वारा कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *