साहिबगंज।भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को तारापीठ मंदिर में माँ तारा की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख समृद्धि के लिए मां से प्रार्थना किये।उन्होंने बताया कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या भाद्रपद अमावस्या के नाम से जाना जाता है।इसे भादों या भाद्रपद अमावस्या भी कहते हैं।हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है।चूंकि भाद्रपद मास भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित है,इसलिए इससे भाद्रपद अमावस्या का महत्व और भी बढ़ जाता है।इसी दिन माँ तारा का अनन्य भक्त बामाखेपा को माँ तारा का दर्शन हुआ था।उसी दिन बामा खेपा को सिद्धि प्राप्त हुई थी,इसी लिए तारा पीठ को “सिद्धी पीठ” कहा जाता है।इसी विशेष अवसर पर माँ तारा का विशेष पूजन देर रात्रि मे किया तत्पश्चात हवन भी किया एवं सभी परिजनों मित्रों एवं देशवासियों के सुख-समृद्ध जीवन का कामना किया।पूजा कार्यक्रम में कृष्णा शर्मा,ज्योतिषी विनय आर्य मौजूद थे।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव पहुँचे तारापीठ,की पूजा अर्चना
