चतरा। दि आर्ट ऑफ़ लिविंग व लायंस क्लब ऑफ़ चतरा यूनाइटेड के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उंटा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अनिल प्रियदर्शी के नेतृत्व में क्रांति कृषक सेवा स्वावलम्बी सहकारी समिति एवं गोपाल कुमार वर्मा के नेतृत्व में श्री श्री स्वयं सहायता समूह, उंटा के 15 सदस्यों सहित कुल 16 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति सच्ची सेवा का परिचय दिया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिप सदस्य चन्द्रदेव गोप, गंधरिया पंचायत की मुखिया कुमारी अनिता यादव व प्रसिडेंट दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौक़े पर जनार्दन पासवान ने आम लोगों से निर्भीक होकर मानवता की सेवा हेतु आगे बढ़कर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि “रक्तदान सर्वोतम दान है. नियमित रक्तदान से जहां एक ओर शरीर स्वस्थ बना रहता है वहीँ इससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान भी बच जाती है”.
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
मौक़े पर रक्तदान करनेवाले लोगों में संजय दांगी, शत्रुधन कुमार विश्वकर्मा, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, सनोज कुमार वर्मा, लीलधारी कुमार दांगी, विक्रम कुमार वर्मा, ललन कुमार वर्मा, अरविन्द कुमार वर्मा, शिवकुमार दांगी, परमेश्वर कुमार वर्मा, उमेश कुमार वर्मा, राकेश कुमार रजक, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रीतम कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार सहित शिक्षक विजय कुमार आदि के नाम शामिल हैं.