चार दिनों से हाईवे पर लावारिस हालत में पड़ी बगैर नंबर की स्कूटी जब्त, मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी

चक्रधरपुर। रांची-चाईबासा एनएच 75 ई पर चक्रधरपुर के पवन चौक से सटे केनरा बैंक के पास पिछले चार दिनों से लावारिस हालत में पड़ी एक स्कूटी को चक्रधरपुर यातायात पुलिस जब्त कर थाना ले गई है. जब्त स्कूटी सफेद रंग की है और उसका नंबर भी अंकित नहीं है. इसकी सूचना पवन चौक पर तैनात ट्राफिक अवर निरीक्षक भगवान उपाध्याय को मिली. उसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. फिर भी पुलिस को स्कूटी और उसके मालिक से जुड़ी कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई. उसके बाद उसे जब्त कर थाना ले जाया गया. आगे स्कूटी के मालिक का पता लगाने के साथ इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर किस हालत में यह स्कूटी चार दिनों से बैंक के सामने लावारिश हालत में पड़ी थी. पुलिस की जांच के बाद ही मामले से जुड़े सभी पहलुओं के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *