योगासन चैंपियनशिप में दिखा प्रतिभागियों का उत्साह

गिरिडीह। योगसना स्पोटर्स संघ ने जिले में पहला योगसन स्पोटर्स चैंपियनशिप का आयोजन किया. बरनवाल धर्मशाला में आयोजित स्पोटर्स चैंपियनशीप में सुभाष इन्स्टीच्यूट समूह के निदेशक विजय सिंह, गुरुनानक विद्यालय के सचिव कुवरजीत सिंह, चाणक्य पब्लिक स्कूल के राहुल बर्मन, ओपेन मांइड स्कूल की प्राचार्य ममता मिश्रा और योगसान स्पोटर्स के अध्यक्ष संतोष शर्मा के साथ रिकेंश गुप्ता ने द्वीप जलाकर चैपिंयनशीप का उद्घाटन किया. पहली बार हुए चैंपियनशीप प्रतियोगिता में शहर के दर्जन भर स्कूल और संस्थाओं के करीब 150 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अलग-अलग समूह में इस दौरान युवा प्रतिभागियों ने योग से शरीर को निरोग बनाने के कई योग क्रियाओं को भी मंच पर पेश किया. अनुलोम-विलोम के साथ प्रणायाम व्रजासन, चक्रासन के क्रियाओं को युवा प्रतिभागियों ने सामूहिक रुप से योग के भजनों के बीच पेश करते नजर आएं. कमोवेश, अलग-अलग स्कूलों के प्रतिभागियों ने बेहद जबरदस्त अंदाज में योग की विधियों को सामूहिक रुप से पेश किया. कम उम्र में युवक और युवतियों के इन योग विधियों को देख मौजूद अतिथियों के साथ उनके अभिभावक भी दंग रह गए. इधर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के नवीनकांत सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में योग के महत्व को जाना और माना है. अगर आज के जीवनशैली के अनुसार कोई शुगर और उक्तरक्तचाप की बीमारी से मुक्त है तो इसका कारण सिर्फ योग ही है. इधर दो दिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाने संघ की सचिव अनित ओझा, रंधीर वर्मा, सोनी साहा, दयानंद जायसवाल, चंदन शर्मा, शिव शर्मा, आकाश स्वर्णकार, मुक्ता कुमारी, रुबी प्रकाश, समंता देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *