गिरिडीह। गिरिडीह प्रेरणा शाखा और इनरव्हील सनशाइन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रक्तदान और अंगदान के प्रति आम लोगो में जागरूकता पैदा करने को लेकर खेल दिवस के मौके पर दोनो संस्था की और से साइकिल रैली निकाली गई. शहर के बड़ा चौक से शुरू हुए साइकिल रैली में इनर व्हील की एडिटर स्मृति आनंद, अर्चना कुमारी, रमनप्रीत सलूजा, नमिता जमवार के साथ प्रेरणा की अर्चना केडिया, सरिता मोदी, कविता राजगढ़िया समेत कई स्कूलों के छात्रों और शिक्षक भी शामिल हुए. साइकिल रैली शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरी और लोगो से अंगदान के साथ रक्तदान करने की अपील भी किया.
प्रेरणा और इनर व्हील सनशाइन के संयुक्त प्रयास से किया साइकिल रैली का आयोजन
