जमशेदपुर । जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर एक के पास निर्माणाधीन भवन में काम करने के दौरान 37 वर्षीय अरविंद कुमार सिन्हा करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सहकर्मियों ने उन्हें तत्कार इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार देर शाम की है. मृतक मूल रूप से बिहार के गया जिले के शेरघाटी का रहने वाला था और फिलहाल कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया में रह रहा था. वह सुपरवाईजर का काम करता था. बताया जाता है कि वह बिल्डिंग में हाइलोजन लगा रहा था इसी बीच वह करंट की चपेट में आकर घायल हो गया. रविवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
करंट की चपेट में आने से सुपरवाईजर की मौत
