चक्रधरपुर। बालू की अवैध ढ़ुलाई के खिलाफ एएसपी कपिल चौधरी की कार्रवाई का असर रविवार को भी देखा गया. रविवार को चक्रधरपुर में एक भी बालू लदा हाईवा नहीं पहुंचा. इस बीच यह भी चर्चा होने लगी है कि प्रशासन की मिलीभगत से ही अवैध बालू का कारोबार फल-फूल रहा था. बता दें कि शनिवार की एएसपी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना के समीप बालू लदा तीन हाईवा व एक डंपर को पकड़ा था. उसके बाद से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इसका असर यह रहा कि रविवार को हाईवा ही नहीं, ट्रैक्टर से भी बालू की ढ़ुलाई बंद दिखी, जबकि अब तक चक्रधरपुर में हाईवा के साथ टैक्ट्रर से भी अवैध रुप से बालू की ढ़ुलाई धड़ल्ले से हो रही थी. गौर करनेवाली बात यह है कि झारखंड में 18 अक्टूबर तक एनजीटी का रोक लगा हुआ है. बावजूद इसके कुछ लोग ओडिसा के चालान पर बालू का धंधा कर रहे थे.
24 घंटे बाद भी नहीं आए चक्रधरपुर डीटीओ
इधर, एएसपी कपिल चौधरी की कार्रवाई के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जिला मुख्यालय से डीटीओ जांच पड़ताल करने चक्रधरपुर नहीं पहुंचे हैं. पुलिस ने जब्त वाहनों के साथ चालक और खलासी को भी हिरासत में लिया है.
बालू के चालान में है कई प्रकार की त्रुटि
दूसरी ओर, पकड़े गए बालू लदा हाईवा और डंपर के चालान में कई तरह की त्रुटि पाए जाने की बात सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो चालान में तारीख भी दर्ज नहीं है. बहरहाल अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि बालू अवैध है या वैध.