खूंटी। खूंटी पुलिस ने कलावती देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लूटपाट करने की नीयत से कलावती देवी की हत्या की थी. खूंटी पुलिस ने एक नाबालिग और अर्जुन लोहरा और राजेश कुमार उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल और लूटी गई चांदी का चेन भी बरामद किया गया है. हालांकि घटना में संलिप्त एक अपराधी अभी भी फरार है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
14 अगस्त को हुई थी घटना
घटना की जानकारी देते हुए खूंटी एसडीपीओ ने बताया कि 14 अगस्त की रात खूंटी थाना क्षेत्र के बेलाहाथी रोड स्थित जगरनाथ महतो के आंगन में एक बुजुर्ग महिला कलावती देवी का शव बरामद किया गया था. महिला के पुत्र बालकिशुन महतो द्वारा खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि नाक की नथूनी, कान का बाली और चेन मृतका के शरीर से गायब है. छानबीन में पुलिस को पता चला कि महिला की हत्या कहीं और करके पुलिस को अनुसंधान से भटकाने के उदेश्य से शव को आंगन में लाकर फेक दिया गया. महिला खूंटी बाजार में सब्जी बेचती थी. 14 अगस्त को सब्जी बेचकर रात को अपने घर लौट रही थी, इसी क्रम में अपराधियों ने रास्ते में रोककर लूटपाट शुरु कर दिया. विरोध करने पर हत्या कर शव को आंगन में फेंक दिया.