रांची। चार दिनों की राजनीतिक उठापटक के बाद रविवार को UPA विधायक संडे मनाने की मूड में हैं. कोई क्षेत्र की ओर रूख कर लिया है तो कोई घर पर ही समर्थकों से मिल रहे हैं. कुछ विधायकों से संपर्क भी किया गया. कुछ का मोबाईल बंद मिला. जिनसे संपर्क हो पाया उनमें विधायक दीपिका पांडे, पूर्णिमा नीरज सिंह, उमाशंकर अकेला शामिल हैं. कांग्रेस के अधिकतर विधायक अपने प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने में व्यस्त हैं. वहीं, झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं रीसिव किया.
क्या कहा विधायकों ने
दीपिका पांडेय: आज संडे हैं, कहीं जाने की मूड में नहीं हूं, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मिलना है. राजनीतिक मसलों पर बातें होगीं.
पूर्णिमा नीरज सिंहः घर पर तो नहीं हूं, फिलहाल कहीं नहीं जाना है. कहीं जाने के बारे में किसी प्रकार का कोई आदेश भी नहीं आया है. देखती हूं.
उमाशंकर अकेलाः कहीं नहीं जा रहा, मैं फिलहाल क्षेत्र के लिये निकल रहा हूं. लोगों से मिलूंगा.
सुबह बैठक तो रात में डिनर डिप्लोमेसीः
पिछले तीन दिनों से सुबह में विधायक दल की बैठक के नाम पर तो रात में डिनर डिप्लोमेसी के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के मंत्री और विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया जा रहा है. हर दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं और अपने सभी विधायकों की हर एक्टिविटी पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं. रविवार को भी कांग्रेस व झामुमो के कुछ विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
लतरातू डैम की सैर पर गए थे यूपीए विधायक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शनिवार को तीन बस से UPA के विधायक, मंत्री, खूंटी जिले के लतरातू डैम की सैर पर निकले थे और वोटिंग का मजा लिया. सामूहिक भोज का आनंद लिया