गिरिडीह । भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मधुबन के तलहटी तीर्थ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा राज्य में हेमंत सरकार के भीतर हलचल पैदा के जिम्मेवार वो खुद है. ऐसा झारखंड की राजनीति में पहली बार हुआ है कि कोई सीएम संवैधानिक पद पर रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और संताल में खनन लीज का पट्टा अपनी पत्नी और प्रेस सलाहकार के नाम से करा लिया. इस मामले में अगर हेमंत सोरेन पर उंगली उठती है तो गलत क्या है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस बात से इंकार किया कि राजनीति हलचल का कोई प्रभाव भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पड़ने जा रहा है. क्योंकि यहां सिर्फ भाजपा के प्रदेश नेताओं को आने वाले चुनाव और संगठन मजबूती को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.
भाजपा का प्रशिक्षण शिविर,पूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान – झारखंड में राजनीति हलचल के लिए खुद हेमंत सरकार जिम्मेवार
