रांची। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) की ओर से बिशप स्कूल बहु बाजार में सम्पन्न एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें 84 खिलाड़ियों को सफल घोषित किया गया है. जिसमें येलो बेल्ट के 27 खिलाड़ी, ऑरेंज बेल्ट 20, ग्रीन 17, ब्लू 3, पर्पल 5, ब्राउन 10 खिलाड़ी और ब्लैक बेल्ट के 2 खिलाड़ी शामिल है.ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग में संत जोसेफ क्लब की एनी कोनगाड़ी और इमा कराटे स्टूडियो के सुदेश कुमार महतो सफल हुए. सफल खिलाड़ियों की घोषणा इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का समय पर बेल्ट ग्रेडिंग करना बहुत जरूरी है जिससे कि खिलाड़ियों के तकनीक में परिवर्तन किया जा सके.
राज्य भर के खिलाड़ियों ने लिया भाग
इस प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग में राज्य भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने एक ग्रेड में सफलता हासिल की है, उनमें लोहरदगा के मोहन टाना भगत, चाईबासा की बीना कुजूर, रांची की नूतन तिर्की,आरोही, भूमि कच्छप, वृष्टि, मोनिका केरकेट्टा, मारिया लवलीन खेस, आन्या, ट्विंकल कुजूर, ऐंजेलीना क्रिस्टी तिग्गा, आदित्य प्रोभो विष्णु शामिल है. इस मौके पर इमा के अध्यक्ष संसाई अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, कुंदन उराव, श्वेता हेंब्रम, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार, उमा शंकर महतो समेत अन्य मौजूद थे.