चक्रधरपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार (28 अगस्त) को मारवाड़ी युवा मंच ने साइकिल रैली का आयोजन किया। भारत सरकार के खेल एवं कला संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किए गए ‘फिट इंडिया मुहिम’ को आगे बढ़ाने के लिए इस रैली का आयोजन हुआ। चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक विजय कुमार साहू ने रेलवे स्टेशन से साइक्लोथॉन की शुरूआत की। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कई संस्थाओं और स्कूल में गई। इन संस्थाओं के सदस्य और स्कूली बच्चों के साथ साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
ये रहे मौजूद
मौके पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मनीष पाठक, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह तथा डीएन कॉर्डिनेशन एन के मीणा मौजूद रहे। इन्होंने लोगों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी।
लोगों के लिए संदेश
मारवाड़ी युवा मंच ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कहा कि – फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज, साइकिलिंग कर रहे फिट का संदेश दिया। इस अवसर पर मारवाडी युवा मंच के सदस्य अवध ख़िरवाल, नरेश केडिया,उत्तम अग्रवाल, विजय भेगेरिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।