दुमका। अंकिता सिंह के परिजनों को 5 करोड़ रुपए आर्थिक मुआवजा देने एवं हत्या के आरोपी शाहरुख हुसैन को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने सहित चार मांगों को लेकर सनातन धर्म प्रेमी अमन कुमार दुमका के पगला बाबा मंदिर में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. अमन हजारीबाग के रहने वाले हैं. अमन कुमार के अनशन को करणी सेना ने समर्थन दिया दिया है. करणी सेना के कार्यकर्ता रांची से दुमका पहुंचे हैं. अंकिता कुमारी को बीते 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में शाहरुख हुसैन ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था. पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद अंकिता कुमारी ने 27 अगस्त की देर रात दम तोड़ दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों एवं हिन्दू समर्थित संगठनों में उबाल है.
दुमका मामले में आमरण अनशन पर हजारीबाग का अमन
