हजारीबाग। मुकुंदगंज स्थित गौतम बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस मनाया गया. इस मौके पर पूरा देश राष्ट्रीय खेल महोत्सव मना रहा है. ऐसे में गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने खेलकूद से संबंधित मनोहारी और संदेशपरक रंगोली बनाई.
महोत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने किया. प्राचार्य ने कहा कि खेल मनोरंजन का सर्वोत्तम साधन है. खेल दिवस का आयोजन नवयुवकों को शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता पहुंचाता है. शरीर स्वस्थ रहता है, तो मन भी स्वस्थ रहता है. अवकाश के समय का सदुपयोग करने के लिए खेल खेलना अच्छा साधन है.
मेजर ध्यानचंद का जन्म वर्ष 1905 में हुआ था
बता दें कि मेजर ध्यानचंद का जन्म वर्ष 1905 में हुआ था और उनके जन्मदिवस पर वर्ष 2012 से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इस मौके पर कबड्डी, लंबी कूद और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका ग्रुप ”ब” विजेता रही, लंबी कूद में बालिका में प्रथम अल्का और द्वितीय आईरीन रही. बालक में रोहित प्रथम, सचिन द्वितीय और रोशन तीसरे स्थान पर रहे. वॉलीबॉल में दोनों ग्रुप बराबर रहे. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
महोत्सव में उप प्राचार्य डॉ. प्रमोद प्रसाद, डीएलएड के विभागाध्यक्ष अजय कुमार यादव, सहायक प्राध्यापक पुष्पा कुमारी, कुमारी अंजली, डॉ पुष्पा कुमारी, परमेश्वर यादव, लीना कुमारी, अशोक कुमार सिन्हा, गुलशन कुमार, महेश प्रसाद, दीपमाला, दिलीप कुमार सिंह, रचना कुमारी, जागेश्वर रजक, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, संदीप खलखो, अन्नपूर्णा कुमारी सिंह, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, अंजन कुमार, नंद किशोर कुमार, संजय कुमार वर्मा, ज्योति हेम्मा एक्का और राजकुमार साव मौजूद थे.