हजारीबाग। टाऊन हाल में सोमवार को एकेडेमिक काउंसलिंग सेशन कार्यक्रम हुआ. इसका उद्घाटन डीसी नैंसी सहाय ने किया. इसका आयोजन स्कूल एजुकेशन एंड लिट्रेसी डिपार्टमेंट झारखंड सरकार और सहोदया स्कूल समूह हजारीबाग ने किया. इस एक दिवसीय काउंसलिंग सत्र में जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया. डीसी ने दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को संबोधित किया.
डीसी ने कहा कि अपने सत्र की पाठशाला में आप अपना मूल्यांकन स्वयं करें. अपनी रुचि एवं योग्यता को ध्यान में रखते हुए अपने करियर का चयन करें. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भले ही ग्रेजुएशन के बाद गंभीरता लाएं, लेकिन स्कूली जीवन से ही रोजाना समाचार-पत्र पढ़ने की आदत डालें. विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए डीसी ने कहा कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए नियमित रूप से आठ-दस घंटे काफी हैं. अपनी कमजोरी और ताकत दोनों पर समान रूप से ध्यान देते हुए सुव्यवस्थित ढंग से तैयारी करें. अपने शिक्षक और अभिभावक के प्रति विशेष सम्मान व विश्वास का भाव रखें. यह आपको गिरकर उठने में मदद करता है.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नल जेके सिंह कमांडेंट झारखंड पुलिस एकेडेमी ने बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए कहा कि आप अपना जीवन राष्ट्र-सेवा के लिए समर्पित करें. कार्यक्रम के संयोजक डीएवी स्कूल के प्राचार्य और सहोदया के प्रेसिडेंट अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षक देश की भावी पीढ़ी के निर्माता होते हैं. सिलेबस पूरा करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान करने में सहयोगी बनें.
जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने कहा कि कम अंक आने या कहीं सलेक्शन नहीं होने पर छात्र निराश न हों, बल्कि और मजबूती के साथ तैयारी करें. इस अवसर पर डीएवी स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम के समापन में सहोदय के सचिव एवं संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर रोशनर ने धन्यवाद प्रकट किया. कार्यक्रम के आयोजन में ओएसिस के प्राचार्य एहसानुल हक, बिजय दुबे, अनन्या और हनी चंद्रा की विशेष भूमिका रही.