गिरिडीह ।सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के 27 छात्रों ने दो दिवसीय सातवें जिला जूडो चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य पदक जीत कर जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता की मेजबान टीम दिल्ली पब्लिक स्कूल थी. इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल के भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जबकि प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभागियों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा और एक साथ 27 प्रतिभागियों ने पदक जीता.
जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड स्कूल के 27 प्रतिभागियों ने जीता पदक
