रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी के लिये नामांकन शुरू हो चुका है. 27 अगस्त से सदस्य इसके लिये नामांकन कर रहे है. अब तक कुल आठ सदस्यों ने नामांकन किया है. जिसमें क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदों के लिये नामांकन भी शामिल है. वहीं, सदस्यों के बीच चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है. अब तक चैंबर में कुल तीन टीमें बन कर तैयार है. इसमें राहुल मारू के साथ चुनाव लड़ रहे किशोर मंत्री, अब खुद की दांवेदारी ठोक रहे है. वहीं, वो खुद अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे है. चुनाव की घोषणा के पहले राहुल मारू और किशोर मंत्री एक ही टीम में थे. दूसरी तरफ राहुल मारू की टीम तैयार है. तीसरी टीम की बात करें तो अनीस सिंह, धीरज ग्रोवर, जसविंदर समेत अन्य शामिल है. इस टीम के अधिकांश सदस्यों ने नामाकंन दर्ज कर रखा है. एक-एक टीम में 21 कार्यकारिणी सदस्य होंगे. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद टीमें बदल जाती है.
30 अगस्त तक किया जा सकेगा नामांकन
30 अगस्त की शाम चार बजे तक चेंबर भवन में नामांकन किया जा सकेगा. इसी दिन नामांकन सूची जारी की जायेगी. चैंबर चुनाव कमेटी की मानें तो नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि दो सितंबर तक है. उस दिन शाम चार बजे के बाद नाम वापसी के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा. चैंबर में लगभग तीन हजार से अधिक सदस्य है. जो वोटिंग में शामिल होंगे. चैंबर का वार्षिक आमसभा 10 सितंबर को है. जबकि, 10 सितंबर को दोपहर दो बजे से मतदान शुरू होगा. वहीं, 11 सितंबर को भी सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक मतदान किया जा सकेगा. मतदान के बाद इसी दिन मतगणना होगी. देर रात तक परिणाम की घोषणा होगी.