रामगढ़ । भुरकुंडा थाना में झारखंड पुलिस के कुक के पद पर कार्यरत बीरबल राम ने थाना परिसर में महुआ पेड़ की डाली के सहारे रस्सी लगाकर फांसी लगा ली, जिस दौरान बीरबल राम की मौत हो गई. बीरबल राम डाल्टेनगंज के रहने वाले हैं. थाना परिसर में इतनी बड़ी घटना वारदात के बाद सनसनी फ़ैल गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय सहित कई पुलिस के अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को उतारा. मिली जानकारी अनुसार बीरबल राम आज सुबह 7 बजे थाना परिसर में सही सलामत थे, थाना परिसर में कार्यरत सभी सिपाहियों से मुलाकात भी हुई थी. अचानक कुछ घंटे बाद बीरबल राम का पेड़ से लटका शव मिलने से थाना क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गया है. मौके पर पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.
झारखंड पुलिस के कुक ने लगाई फांसी
