रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मिथिलेश ठाकुर ने भरोसा दिलाया है कि अंकिता के हत्यारे को फांसी दिलायी जायेगी. नेपाल हाउस में अपने मंत्रालय कक्ष में उन्होंने मीडिया से कहा कि अंकिता केवल दुमका की नहीं, पूरे राज्य की बेटी थी. रिम्स में उसके इलाज में कोई कमी नहीं रखी गयी थी. सरकार उसके हत्यारों को फांसी की सजा दिला कर रहेगी. अपराधियों, आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता. भाजपा इस पर राजनीति कर रही है. राज्य सरकार इस विषय पर संवेदनशील है. हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पीडी ट्रायल कर उसे फांसी की सजा तक पहुंचाया जायेगा.
हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा
बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमलोग जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चलनेवाले लोग हैं. राजनीति में वैचारिक मतभेद होते हैं. आटे में नमक हो चलेगा, लेकिन नमक में आटा बर्दाश्त नहीं. झारखंड की जनता और सेवा के लिए हमलोग कार्य कर रहे हैं. कोविड के बाद हमलोग जनहित के लिए कार्य कर रहे हैं तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. आज जो स्थिति है, उससे हॉर्स ट्रेडिंग की बू आ रही है. भाजपा क्यों पीठ में छुरी मार रही है, इससे अच्छा है कि डायरेक्ट 356 लगा कर हमारी सरकार को बर्खास्त कर दे.
राजभवन से आस
राजभवन पर भरोसा जताते हुए मंत्री ने कहा कि हमें अपनी संवैधानिक संस्था और राजभवन पर पूरा विश्वास है. हम राजभवन से आशा करते हैं कि वे न्याय करेंगे. इस घटना का पटापेक्ष करेंगे ताकि जनता की सेवा वे कर सकें. जनता ने इसी के लिए हमें समर्थन देकर जिताया है. कुछ लोग गोपीचंद जासूस बने हुए हैं. सुना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होना है. निशिकांत दुबे इसी वास्ते फील्डिंग करने के लिए ट्विटर गेम के माध्यम से अपना टीआरपी बढ़ा रहे हैं. वे उन्हें इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं कि वे मंत्री बनें.