रांची। अंजुमन इस्लामिया का चुनाव हो रहा है. हज हाउस, कडरू (रांची) में इसके लिए कैंडिडेट और वोटरों में उत्साह है. मुकाबले में टीम अमीन और टीम अमन आमने सामने है. टीम अमीन से अध्यक्ष पद के लिए इबरार अहमद (निवर्तमान अध्यक्ष) दावा ठोक रहे हैं. उनके सामने टीम अमन से मोख्तार अहमद अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. इनके अलावा कई अन्य उम्मीदवार अपने बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार, उपाध्यक्ष के लिए 7, संयुक्त सचिव के लिए 5, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 59 सदस्य मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, महासचिव, व संयुक्त सचिव के एक- एक पद के लिए चुनाव होना है. मजलिसे आमला के 12 सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 1635 वोटर सुबह 8 बजे से वोटिंग कर रहे हैं. शाम 4 बजे तक वोटिंग होनी है. मंगलवार को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी होना है.
ट्रैफिक जाम
अंजुमन इस्लामिया चुनाव के लिए सुबह से ही हज हाउस और इसके आसपास कैंडिडेट, वोटर जुटने लगे थे. अरगोड़ा चौक से कडरू मोड़ तक सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी हालांकि मौके पर ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है.