रांची। झारखंड में कोरोना की रफ्तार थम गई है. नए मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 239 पर पहुंच गई है. कई जिलों में तो इक्का-दुक्का मरीज बचे है जिनका इलाज जारी है. वहीं राजधानी रांची की बात करें तो अब 53 मरीज बचे है. जबकि सबसे ज्यादा 60 मरीज अब भी इस्ट सिंहभूम में है. झारखंड का रिकवरी रेट 98.73 परसेंट पर पहुंच गया है. जिससे कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राहत महसूस कर रहे हैं.
इन जिलों में मरीज
रांची 53
बोकारो 19
चतरा 2
देवघर 7
धनबाद 7
दुमका 1
ईस्ट सिंहभूम 60
गढ़वा 7
गिरिडीह 1
गोड्डा 3
गुमला 1
हजारीबाग 4
कोडरमा 8
खूंटी 2
लातेहार 17
लोहरदगा 28