जमशेदपुर । मानगो थाना अंतर्गत पोस्टऑफिस रोड गौड़ बस्ती में रुपए के लेन देन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुशील पांडे और कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह आपस में भिड़ गए. हाथापाई के दौरान दोनो पक्ष के लोगों को चोट आई है. घटना के बाद सभी घायल इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी देते हुए सुशील पांडे ने बताया कि पूर्व में ईश्वर ने किसी काम को लेकर 17 लाख रुपए लिया था. डेढ़ साल में रुपए वापस किए पर 32 हजार रूपए और बाकी थे. आज सुबह वे अपने घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति से बात कर रहे थे. उस व्यक्ति को रुपए देने थे. उन्होंने उस व्यक्ति को कहा कि उन्हे ईश्वर सिंह से रुपए लेने है, जैसे ही ईश्वर रुपए देगा वे उसे रुपए दे देंगे. इतने में ईश्वर आया और बकझक करते हुए मारपीट करने लगा. ईश्वर के साथ उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे. सभी ने हमला कर दिया जिससे उनके पिता राम कुमार पांडेय और माता को चोट आई है. वहीं मामले को लेकर ईश्वर सिंह ने बताया कि लेनदेन की बात झूठी है. सुशील दलाली का काम करता है और उससे रुपए लेकर लोगों को ब्याज में रुपए देता है. वह उसपर आरोप लगा रहा था. विरोध करने पर उसने हमला कर दिया.
भाजयुमो और कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष आपस में भिड़े, जाने वजह
