महंगाई के नाम पर अपना खजाना भर रही है मोदी सरकार – अनुमा

रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता पूर्व विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने कहा की देश में महंगाई चरम पर है. ये मोदी सरकार महंगाई के नज़्म पर केवल अपना खजाना भर रही है. आज हमलोग विश्व में सबसे महंगा आटा खा रहे हैँ. 2014 में ज़ब मोदी सरकार आयी थी तब इन्होने आश्वासन दिया था की खाने की चीजों की कीमतें नहीं बढ़ेंगी. लेकिन सत्ता आते ही सब कुछ पलट गया. आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है. श्रीमती अनुमा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रही थी. उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन 4सितम्बर को होगा. उन्होंने सभी आमजनों से हिस्सा लेने कि भी अपील कि है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, राजीव रंजन, राकेश सिन्हा समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे.

10 लाख पदों पर आज तक नहीं हुई है नियुक्ति

उन्होंने कहा कि 45वर्षों में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस वक्त है. देश में 10 लाख से भी ज्यादा पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है. 80 प्रतिशत घरों में आमदनी कम हो गई है. ये दुख कि बात है कि देश में 24 से 40 वर्ष के युवाओं को आज तक नौकरी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम हो रहीं हैँ लेकिन इसका लाभ हमारे देश को नहीं मिल रहा है.

मोदी सरकार के दो भाई ‘बेरोजगारी और महंगाई’
श्रीमती अनुमा ने कहा जिस तरह से महंगाई बढ़ रही उससे तो ये साफ कहा जा सकता है कि बेरोगारी और महंगाई आज मोदी सरकार के दो भाई बन गए हैँ.
ये सवाल राजभवन से पूछिए :राजेश ठाकुर

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लिफाफा में जो है उसे राजभवन को सार्वजनिक कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो सवाल हमसे पूछा जा रहा है वो राजभवन से पूछा जाना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *