गिरिडीह। देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित पॉवर सब स्टेशन में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. खबर लिखे जाने तक बिजली कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे.
पॉवर सब स्टेशन में अचानक आग लगने से वहां मौजूद बिजलीकर्मी परेशान हो गए. इसकी सूचना विभाग के कनीय अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को दी गई. आशंका है कि ट्रांसफार्मर से तेल रिसाव के कारण आग लगी है. आग की लपटे इतनी तेज है कि दूर-दूर तक लोगों को दिखाई दे रही है. आग की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. देवरी प्रखंड के बिजली विभाग के कनीय अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय ने बताया कि आग लगने के कारणों पर अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. नुकसान का आकलन आग पर काबू पाने के बाद किया जाएगा.
पावर सब स्टेशन में लगी भीषण आग, आशंका भारी नुकसान की है
