रांची। झारखंड में सियासी हलचल के बीच यूपीए विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर ले जाया गया है. कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने सभी विधायकों को रायपुर ले जाने की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वंय सभी विधायकों को दो बसों में बैठाकर मंगलवार 3.25 बजे मुख्यमंत्री आवास से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. सभी विधायकों को इंडिको की चार्टर्ड विमान से रायपुर ले जाने की चर्चा है.
वहीं हेमंत सोरेन कैबिनेट में झामुमो कोटे के सभी मंत्री रांची में ही रहेंगे. सभी विधायकों को एयरपोर्ट के अंदर शिफ्ट कराकर मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से भी बातचीत की. वहीं, कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री यूपीए विधायकों संग रायपुर जाने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक सभी कांग्रेसी मंत्री बुधवार को रांची वापस लौट आएंगे.