चक्रधरपुर । शहर के ऐतिहासिक श्री श्री शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति ने इस साल भव्य रुप से दुर्गा पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान विगत वर्ष पूजा के दौरान हुए खर्च का आय-व्यय समिति की ओर से रखा गया. साथ ही, इस अवसर पर पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया गया.
पूजा कमिटी : एक नजर
इसमें सर्वसम्मति से संजय पासवान को अध्यक्ष और संजय मिश्रा को सचिव मनोनीत किया गया, जबकि पूजा समिति के संरक्षक सुरेश साव को बनाया गया है. वहीं सक्रिय सदस्य में शिव भगेरिया, भोली साव, राजू शर्मा, केशव सिंह, कार्तिक तांती, मोहन यादव, मदन विश्वकर्मा, अरविंद दुबे, पिकु मछुआ, संदीप बर्मन, मंतोष बर्मन, बल्ला पाल, मिथुन लहरी, कमलेश महतो, चंदन साव, बिकी पासवान, महेंद्र कौशिक, अजीत साव, रितिक पासवान, सागर साव, सुरुज साव, मनीष पाड़िया, कृष्णा दुबे, उमंग शर्मा, विवेक बर्मन, मोहित साव, कृष्णा साव, अमन साव, सुजल साव, महेन्द्र पासवान, नारायण शर्मा, हेमंत पोद्दार, हेमंत राव, धीरज साव, सुबोध पोद्दार, विनोद प्रधान, सौरभ साव, गणेश पाड़िया, सुशील श्यामरीवाल, त्रिदीप होई, अभिषेक साव, सन्नी साव को शामिल किया गया है.
पंडाल के साथ श्रद्धालुओं को भाएगी विद्युत सज्जा
बैठक में श्री साव ने कहा कि कोरोनाकाल के दो साल सरकार के गाइडलाइन के तहत पूजा हुआ था. इस वर्ष पूर्व की भांति भव्य रुप से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आकर्षक पंडाल तथा विद्युत सज्जा की जाएगी. बता दें कि शीतल मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल का पश्चिमी सिंहभूम जिला में एक अलग ही पहचान है. इस कारण पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. बैठक में काफी संख्या में पूजा समिति के लोग मौजूद रहे.