कोडरमा । जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात करीब 8 बजे मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार तिलैया बस्ती निवासी 62 वर्षीय बालेश्वर साव (पिता बुधन साव) रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल ने अपने चपेट में ले लिया, जिसमें उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना मिलने पर परिजनों के द्वारा उक्त व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
व्यक्ति की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मौत
