साहिबगंज । धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में राजमहल पुलिस ने सोमवार को एक मौलाना नवाब शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मौलाना नवाब शेख का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह इस्लाम धर्म के अलावा दुनिया के सभी धर्मों को नकली और अधर्म बताते हुए नजर आ रहे हैं. मौलाना नवाब सीखने हिंदू देवी देवताओं के संबंध में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इतना ही नहीं मौलाना नवाब शेख ने विश्व हिंदू परिषद के कालीचरण मंडल को व्हाट्सएप पर जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भक्तों को नमाज पढ़ने की सलाह देते हुए हिंदू धर्म के बारे में कई आपत्तिजनक बातें पोस्ट कर दी. जिससे आहत होकर कालीचरण मंडल ने 21 अगस्त को राजमहल थाने में एक लिखित शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की.
‘कालीचरण मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब उकसाने के लिए किया गया था जिससे कि आपे से बाहर आकर इस्लाम धर्म के बारे में कोई टिप्पणी करें और फिर मेरे लिए भी सर तन से जुदा का फतवा जारी हो जाए’.
उन्होंने कहा कि इस बात तहकीकात जरूर होनी चाहिए कि आखिर मौलाना ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को ही इस प्रकार की टिप्पणी क्यों भेजी. इस संबंध में राजमहल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि इस मामले में राजमहल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और नवाब शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं इस प्रकार की भावनाओं को ठेस करने वाले किसी भी टिप्पणी के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करती है. कानून किसी को भी किसी धर्म की भावना के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देती है.