पलामू । पलामू जिले में पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में महादलित परिवार के लोगों को उजाड़ने के मामले को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं. इस घटना पर विशेष समुदाय के लोगों की तरफ से कहा गया कि किसी के साथ जबरदस्ती नहीं हुई है, यह मदरसा की जमीन है जिसपर महादलित परिवार वर्षों से रह रहे थे. बता दें कि विशेष समुदाय के द्वारा महादलित परिवारों को मारपीट की गई और जेसीबी से उनका घर गिराया गया और जबरन 500 – 500 रूपया दिया गया और उसे घर से बेघर कर दिया गया. मीडिया में खबर आने के बाद मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने फिर से महादलित परिवारों को पुनः उसी जमीन पर झुग्गी झोपड़ी लगाने के लिए कहा, लेकिन फिर से विशेष समुदाय के लोगों ने महादलित परिवारों पर मारने के लिए पत्थर उठा लिए जिससे तनाव का माहौल बन गया. बढ़ते तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी दलित परिवारों को विवादित जगह से हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट करा दिया है.
मामले को लेकर भाजपा के नेतागण हुए सक्रिय
इधर मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात भैया भी मौके पर पहुंचकर महादलितों की समस्याओं को सुना. उन्होंने मीडिया को बताते हुए कहा कि इस सरकार में महादलित परिवारों पर अत्याचार हो रहा है, अगर महादलित परिवारों को फिर से पुनः उसी जगह पर नहीं बसाया गया तो भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ सड़क पर उतर आंदोलन करने को मजबूर होगी.