फिर सीएम आवास पर जुट रहे हैं यूपीए विधायक, रायपुर जाने की है तैयारी

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत की विधायकी मामले में राज्यपाल का पत्ता नहीं खुलते देख दो दिनों के विश्राम के बाद यूपीए विधायक फिर रेस हो गए हैं. महागठबंधन के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है. विधायकों का जुटान सीएम आवास में शुरू हो गया है. कांग्रेस के बादल पत्रलेख, शिल्पी नेता तिर्की, उमाशंकर अकेला, मंत्री जगरनाथ महतो, विधायक सरफराज अहमद, सुदिव्य कुमार सोनू, रामेश्वर उरांव, अंबा प्रसाद, बन्ना गुप्ता सहित कई विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच भी गए हैं. फिलहाल जानकारी मिल रही है कि विधायकों को चार्टर प्लेन से रायपुर ले जाएगा.

इधर, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय लगातार चार दिनों से ranchi में डेरा डाले हुए हैं. अभी वह स्टेट गेस्ट हाउस में हैं. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी हैं. दोनों नेताओं के बीच सुबह से ही राज्य की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा हो रही है. कुछ देर में इनके भी मुख्यमंत्री आवास पहुँचाने की चर्चा है. मुख्यमंत्री पहुंचने वाले सभी विधायक बैग एंड बैगेज पहुंच रहे हैं. हालांकि, विधायक रायपुर जाएंगे इसकी आधिकारिक तौर पर इसकी अभी पुष्टि नहीं की गयी है.

अभी विधायकों की बैठक है, आगे की रणनीति पर होगा विचार :बिनोद पाण्डेय
झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद पाण्डेय ने बताया कि अभी सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है. मुख्यमंत्री सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. राज्यपाल से मिलने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो बैठक में ही तय होगा कि आगे क्या करना है. जब उनसे यह पूछा गया कि विधायकों को राज्य से बहार भी ले जाने की बातें आ रही है, जवाब में कहा कि यह तो बैठक में ही फैसला होगा.

रायपुर में रिसोर्ट बुक
मिल रही सूचना के अनुसार रायपुर में Mayfair गोल्फ रिसोर्ट में विधायकों के लिए कमरा बुक हो चुका है, रायपुर sp ने बाकायदा depution का पत्र भी जारी कर दिया है. दर्जनों अधिकारियों को ड्यूटी लगायी गयी है. फिलहाल 31 अगस्त तक के लिए कमरा बुक कराया गया है.

पता नहीं क्यों बुलाया गया है: बन्ना गुप्ता
मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि फिलहाल हमें कुछ पता नहीं है, क्यों बुलाया गया है. बात होगी तब मालूम पड़ेगा. बन्ना ने कहा कि सरकार को अपदस्थ करने की साजिश रची जा रही है. भाजपा कि ये करस्तानी काला अध्याय के समान है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. हमारी सरकार बहुत मज़बूत हैं और हम पूरी तरह से एकजुट हैं.

एक सितम्बर को हेमंत कैबिनेट की बैठक
इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक सितम्बर को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि दो दिनों तक रायपुर में रहने के बाद महागठबंधन का कुनबा एक सितम्बर को ranchi वापस लौटेगा. शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसके बाद फिर महागठबंधन के विधायकों की बैठक होगी और आगे की रणनीति तय की जायेगी. यदि इस बीच राज्यपाल का फैसला आ जाता है तो उसके हिसाब से रणनीति बनेगी यदि नहीं आता है तो फिर विधायकों को लेकर किसी अन्य जगह जाया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *