रांची । सीएम हेमंत सोरेन समेत यूपीए के विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये. दो बसों पर सवार विधायक एयरपोर्ट से रायपुर जायेंगे. जहां वे मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में यूपीए विधायक दो बसों से रांची एयरपोर्ट के लिये निकले. 3 बजकर 28 मिनट पर सीएम हाउस से निकली इनमें से एक बस पर अगली सीट पर ही सीएम बैठे थे. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वहां खड़े एक स्पेशल प्लेन से सभी विधायकों के रायपुर जाने की संभावना जतायी जा रही है. यह फ्लाईट 4.30 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी.हालांकि अभी तक औपचारिक रूप से यह नहीं कहा गया है कि सभी विधायक कहां जा रहे हैं.