रांची। राजधानी के कांके इलाके में आज सेल्समैन से डेढ़ लाख रुपए लूटकर बाइक सवार अपराधी भाग गए. बाइक सवार अपराधी दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. आसपास के लोगों को कुछ पता चलता तब तक अपराधी भाग निकले.
मामले को लेकर सेल्समैन कांके थाना पहुंचकर इस मामले में एफआईआर दर्ज करा रहा है. कांके थाना प्रभारी बृज कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.