रांची । राजधानी को साफ सुथरा बनाए रखने को अब नगर निगम की नजर ठेले खोमचे वालों पर भी है. रांची नगर निगम मानता है कि नालियों की साफ सफाई एक बड़ी समस्या है. इसका एक बड़ा कारण सड़क किनारे लगने वाले ठेले, खोमचे हैं. इनके जरिये दिन भर काम किए जाने के बाद रात में सड़कों के किनारे ही ठेला, खोमचा को छोड़ दिया जाता है. इसके चलते नालियों की सफाई का काम प्रभावित होता है. दिन में राजधानी का ट्रैफिक भी डिस्टर्ब होता है. ऐसे में अब वह रात में ठेला, खोमचा छोडने वालों के खिलाफ एक्शन लेगा. किसी ने ऐसा किया तो निगम सुबह तक उसके ठेले, खोमचे को उठा लेगा.
लेगा जरूरी एक्शन
रांची नगर निगम ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि ठेला, खोमचा से उसका बैर नहीं है. इसे चलंत अवस्था में रखते संबंधित लोग व्यवसाय करें. एक जगह स्थिर होकर ना करें. रात में अपने साथ इसे लेते जाएं अन्यथा निगम इसे जब्त कर लेगा. साथ ही झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011, झारखंड राज्य ठोस अपशिष्ट नियमावली 2016 और अन्य अधिसूचना के उल्लंघन के आधार पर संबंधित कार्रवाई भी करेगा.