चतरा। तीन दिन बाद तमासिन जलप्रपात में डूबे युवक का शव एनडीआरएफ ने बरामद किया. जिला प्रशासन के विशेष आग्रह पर मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम चतरा पहुंची थी. ग्रामीणों के सहयोग से एनडीआरएफ ने तमासिन से कुछ दूरी पर स्थित हरिओखार गबगबा दह से युवक का शव बरामद किया है. मौके पर डीसी अबू इमरान व एसडीओ मुमताज अंसारी दल बल के साथ मौजूद रहे. बता दें कि रविवार को जलप्रपात के गहरे दह में बिहार का पर्यटक डूबा था. घटना के बाद केंदुआ सहोर और जसपुर के ग्रामीण रेस्क्यू अभियान चला रहे थे. मृतक बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज इलाके का रहने वाला था और दोस्तों के साथ तमासिन घूमने आया था.
एनडीआरएफ की टीम ने तमासीन जल प्रपात में डूबे युवक के शव को किया बरामद
