हाई पावर सप्लाई पोल गिरा, करंट लगने से एक की मौत

कोडरमा। जिले के जयनगर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम कन्द्रपड़ी निवासी रामदेव साव (35, पिता छतर साव) की मौत पावर ग्रिड लाइन तार की चपेट में आने से हो गयी. यह लाइन कोडरमा बोकारो जाता है. घटना टावर नंबर 6 के समीप घटी. ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक के साथ कुछ और लोग वहां मौजूद थे. इस बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस टावर से चार लाख का करंट प्रवाहित हो रहा हो, उस टावर का गिर जाना विभाग की लापरवाही है. वहीं घटना को लेकर परिवार में शोक का माहौल है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं. इधर सीओ के आश्वासन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी एवं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया तो अंचलाधिकारी ओमप्रकाश बडाईक ने आश्वासन दिया कि मृतक की पत्नी को पेंशन, पारिवारिक लाभ एवं पुत्री को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि डीवीसी को मुआवजा हेतु पत्राचार  करेंगे.

जानें पावर ग्रिड के उप प्रबंधक ने क्या कहा

पावर ग्रिड के उप प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद साह ने दूरभाष पर बताया कि 30 अगस्त की रात्रि अज्ञात लोग टावर संख्या 6 में लगे एंगल को खोलने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान एक तरफ का एंगल खोलने की वजह से टावर का संपूर्ण भाग वन साइडेड हो जाने के कारण से टावर नीचे की ओर गिर गया और बिजली का करंट पूरे टावर में प्रवाहित होने लगा जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु भी तत्काल में हो गई जिसका शव टावर से कुछ दूरी पर पुलिस ने बरामद किया है. इन्होंने बताया कि पैसे कमाने की उद्देश्य कई बार लोग इस तरह की घटनाओं का अंजाम देते हैं. जिसका एफआईआर जयनगर थाने में भी दर्ज करवाया जा चुका है. एंगल को खोलकर तथा अन्य कई सामग्रियों को खोलकर कबाड़ी वाले के पास लोग बेचकर पैसे कमाते हैं. टावर के अगल-बगल से एंगल खोलने के विभिन्न औजार भी पुलिस के हाथ लगा है. प्रथम दृष्टया मामला चोरी करने का प्रतीत होता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *