चाईबासा। न्यू ओवर ब्रिज टुंगरी में शिवशंकर क्लब द्वारा गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है. मंगलवार देर शाम को मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश खिरवाल ” लड्डू ” एवं जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर,दीप प्रज्वलित कर पूरे विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर पूजा का शुभारंभ किया.इस दौरान रमेश खिरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गणपति जी के बिना किसी कार्य का श्री गणेश नहीं होता है.सभी बाधाओं को दूर करने वाले , बुद्धिदाता भगवान गणपति जी से प्रार्थना करता हूँ कि सभी के जीवन में सुख , शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रदान करें.साथ ही त्रिशानु राय ने अपने संबोधन में कहा कि गणेशोत्सव समाज को भाईचारे ,सौहार्द एवं समरसता का संदेश देता है. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष निकेश नायक, सदस्य कोमल कुमारी , दीपा दास , अनीता नायक , सोनू शर्मा, शिवम मिश्रा, वैभव बजाज, ऋषिकेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, अजय सरकार, प्रेम नायक, अमित गोप, आशु अग्रवाल , गोपाल कुमार साह , आदित्य दधिची , अविनाश कुमार , सुजीत नायक आदि लोग उपस्थित थे.
शिवशंकर क्लब के गणेशोत्सव में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
