रामगढ़। दुमका में अंकिता हत्यकांड में प्रशासन और सरकार का ढुलमुल रवैए के विरोध में रामगढ़ जिले के ह्रदयस्थली सुभाष चौक पर भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पहुंचे सैकड़ों भाजपाई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाय हाय,अंकिता के हत्यारे को फांसी दो और जस्टिस फॉर अंकिता के गगनभेदी नारों के साथ अपना विरोध दर्ज करवाया.इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवीण मेहता ने कहा की पिछले दिनों दुमका में छात्रा अंकिता को पेट्रोल डालकर जलाए जाने के कारण उसकी मृत्यु हुई और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से झारखंड सरकार इस मामले की निपापोती में लगी है.साथ ही उन्होंने कहा की स्थानीय विधायक बसंत सोरेन के द्वारा मामले को हल्का करने के लिए जो बयान दिया गया वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सुभाष चौक पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ट नेता रंजित सिन्हा,जिला महामंत्री खिरोधर साहू,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,वसूध तिवारी,कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार,राजीव पामदत्त, मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सोसल मीडिया प्रभारी प्रवीण सोनू, कैंट मंडल अध्यक्ष शिव कुमार महतो, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, उमेश कुशवाहा, मणिशंकर ठाकुर, नीरज प्रताप सिंह, राकेश सिंह, आलोक सिंह, शिवकुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, ऋषिकेश सिंह, अजीत गुप्ता, शीतल सिंह, तरुण साव, रीति श्रीवास्तव,स्नेहलता देवी, संतोष साह सहदेव ठाकुर, धीरेंद्र साहू, महेश सिन्हा, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
भाजपाइयों ने अंकिता हत्याकांड के विरोध में किया प्रदर्शन
