रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार 1 सितंबर को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ‘हर हाथ को काम, हर गांव का विकास’ अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान राज्य के सभी पंचायतों, ग्रामों तक संचालित किया जायेगा. इसके साथ ही सीएम ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी अधिकारियों के संग करेंगे. सीएम मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना, रूर्बन, सैगी, कृषि सिंचाई योजना 2.0, झारखंड जलछाजन योजना,नाबार्ड संपोषित जलछाजन योजना, पलाश की समीक्षा करेंगे. अभियान का शुभारंभ सुबह 9.30 से होगा. इसके बाद सीएम प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे. ग्रामीण विकास विभाग समीक्षा को लेकर बुधवार को भी खुला रहा और रिपोर्ट तैयार की गयी. सीएम के समक्ष सारी योजनाओं का प्रजेंटेशन भी किया जायेगा. इस बैठक में विभागीय मंत्री आलमगीर आलम, ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन सहित कई वरीय पदाधिकारी व डीडीसी शामिल होंगे.
कैबिनेट की बैठक भी कल
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 1 सितंबर को होगी. प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में शाम चार बजे से होनी वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेवारी सुलभ इंटरनेशनल को दी जायेगी. इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं को हरी झंडी दी जायेगी.