रांची। मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार की जमानत याचिका पर बुधवार को ईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दी. बता दें कि सुमन कुमार पर मनरेगा घोटाले की राशि से मनी लाउंड्रिंग करने में पूजा सिंघल का साथ देने का आरोप है. उनके आवास पर ईडी की छापेमारी में 17 करोड़ 49 लाख 87 हजार 200 रुपये एवं उसके कार्यालय परिसर से 29.70 लाख रुपये की राशि बरामद की गयी थी. जिसके बाद इस मामले में उन्हें 7 मई को गिरफ्तार किया था, तभी से वह जेल में हैं. बता दें कि इसी मामले में जेल में बंद पूजा सिंघल की जमानत याचिका ईडी कोर्ट ने पिछले दिनों खारिज कर दी थी.
मनी लाउंड्रिंग मामले में सीए सुमन कुमार की जमानत याचिका खारिज
