रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यूपीए विधायकों को रायपुर भेजे जाने को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. ये विरोध किसी और ने नहीं बल्कि झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने किया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि विधायकों को झारखंड में रखिये या फिर विदेश ले जाइये जिन्हें बिकना होगा वे कहीं भी रह कर बिक जायेंगे. राज्य में कई घटनाएं हो गयी हैं, ऐसे में विधायकों व मंत्रियों का नहीं होना गलत संदेश जा रहा है. पीड़ित को केवल पैसा ही दे देना बहुत नहीं होता. दुःख में साथ रहने से परिवार को बल मिलता है. राज्य सरकार को काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर चल रहे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में जब तक राज्यपाल का कोई निर्णय नहीं हो जाता तब तक इस तरह के कार्यों से परहेज करना चाहिए.
लोबिन – चाहे झारखंड में रखिये या विदेश ले जाइये बिकनेवाले कहीं भी बिक जायेंगे
